‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत खोजा गया गुमशुदा बच्चों को
25 गुमशुदा बच्चों में 21 लड़के और 4 लड़कियां शामिल
उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुमशुदा बच्चों की खोज में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अभियान के माध्यम से, पुलिस ने 25 गुमशुदा बच्चों में से 21 लड़कों और 4 लड़कियों को उनके परिवारों से मिलाकर राहत प्रदान की है। मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) के मार्गदर्शन में, उज्जैन पुलिस ने फरवरी माह में अब तक 25 बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता को सौंपा है, जिससे कई परिवारों में खुशियों की लहर दौड़ गई है।
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 135 बच्चे लापता हैं, जो मध्यप्रदेश में उज्जैन को तीसरे स्थान पर रखते हैं। पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस संख्या को कम किया जाए और गुमशुदा बच्चों की खोज में उज्जैन को पहले स्थान पर लाया जाए।
इस दिशा में, उज्जैन पुलिस हर संभव संसाधनों का उपयोग कर रही है। इसके लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जा रही है, जिससे गुमशुदा बच्चों की लोकेशन को ट्रेस करने में तकनीकी उपकरणों और डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है।
साथ ही, विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लापता बच्चों की पहचान करने, संभावित ठिकानों की निगरानी रखने और उनकी जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत हैं। इस अभियान की सफलता से न केवल उज्जैन पुलिस की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, बल्कि यह समाज में सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी देती है।