महाकुंभ में हर दिन उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, जाम से जूझ रहा प्रयागराज

मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी जाम लग रहा

30 किलोमीटर तक लगा हुआ है जाम, 8 घंटे में केवल 20 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पा रहे श्रद्धालु

प्रयागराज। महाकुंभ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते प्रयागराज पिछले एक हफ्ते से जाम के झाम से जूझ रहा है। आलम यह है कि मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज यानी सोमवार को प्रयागराज, महाकुंभ आ रही हैं। प्रयागराज पहुंचने के बाद वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मेला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पिछले कई सालों के श्रद्धालुओं के आने के रिकॉर्ड टूट गए हैं। 5 फरवरी के बाद से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला फिर बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है। भीड़ को देखते हुए संगम (दारागंज) स्टेशन को बंद कर दिया गया है। वहीं, प्रयागराज की सीमा से लगे जिलों जैसे भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, सतना, रीवा, चित्रकूट, जबलपुर आदि शहरों में भी जाम है और स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उन्होंने 8 घंटे में महज अब तक केवल 20 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *