104 अवैध प्रवासी अमेरिका से वापस आए, अब कभी नहीं कर सकेंगे यूएसए के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया है। डिपोर्ट हुए भारतीयों में 33 गुजरात और 33 लोग हरियाणा के है। पंजाब के 30 नागरिकों को भी अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है।

अमेरिका के विमान से वापस भारत आए डिपोर्ट प्रवासी

अमेरिका सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर 5 फरवरी को दोपहर एक बजे 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर के गुरु रविदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। प्लेन में 11 क्रू मेंबर के साथ 45 अमेरिकी अधिकारी भी थे। डिपोर्ट हुए नागरिकों में से 20 लोग कभी भी अमेरिका नहीं जा पाएंगे।

अवैध प्रवासी में नाबालिक भी शामिल

जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों का वेरिफिकेशन किया गया। यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेन्स मिलने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। पंजाब में डिपोर्ट हुए लोगों को पुलिस ने उनके घर भेज दिया। इन प्रवासियों में 48 साल से लेकर 25 से कम उम्र वाले लोग भी है। 13 नाबालिक भी इनमें शामिल है। एक चार साल का बच्चा भी है। अन्य राज्यों के लोगों को भी फ्लाइट से उनके घर भेजा गया है। इन सबको अमेरिका के अलावा यूएसए के अन्य 20 राज्यों में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

मोदी के दौरे से पहले प्रवासियों की वापसी

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने प्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया है। कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया था कि अमेरिका ने 205 लोगों को डिपोर्ट करने के लिए चुना है। इसके बाद 186 लोगों के नाम की लिस्ट भी सामने आई थी। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि अन्य लोगों को कब और कैसे भेजा जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि अमेरिका ने यह फैसला तब लिया है जब प्रधानमंत्री वहां दौरे पर जाने वाले है। 12 और 13 तारीख को मोदी अमेरिका में रहेंगे। ट्रम्प ने अपनी शपथ के दौरान इस बात का संकेत दिया था कि वह अवैध प्रवासियों पर एक्शन लें सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *