योगी समेत 54 मंत्रियों ने कुम्भ में सामूहिक स्नान किया
गंगा स्नान के बाद योगी ने सभी मंत्रियों के साथ विधिवत पूजन भी किया
एयरोस्पेस शिप डिफेंस से संबंधित पॉलिसी का नवीनीकरण होगा
प्रयागराज। महाकुंभ के दसवें दिन लाखों लोगों ने संगम में स्नान का लाभ लिया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुंभ में शामिल हुए। योगी समेत 54 मंत्रियों ने भी सामूहिक रूप से स्नान किया। इसके बाद कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कई प्रस्तावों को स्वीकृति मिली।
गंगा स्नान के बाद किया पूजन
कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी कैबिनेट स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों को बुलाया गया। यह बैठक बरेली के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 से शुरू हुई थी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुविधा न हो इसके लिए अरेल में बैठक लेने का फैसला किया गया। गंगा स्नान के बाद सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ विधिवत पूजन भी किया। स्नान में प्रयागराज के साथ ही आसपास के जिलों के सांसद व विधायक भी मौजूद रहें।
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
सीएम योगी ने एक्स पर अपने स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि एकता, शांति और समरसता के महा समागम भारतीयता और मानवता के महोत्सव महाकुंभ 2025 में आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।
गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार पर हुई चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और राज्य में निवेश समेत कई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मंत्री परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति को विस्तार से बताया। कैबिनेट बैठक में प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़ी कई नई योजना और मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसमें प्रदेश सरकार के दो महत्वपूर्ण मामले भी शामिल है। 2018 में बनाई गई एयरोस्पेस शिप डिफेंस से संबंधित पॉलिसी का नवीनीकरण भी किया जाएगा।