इंदौर। यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा जो कि अब पीथमपुर पहुंच चुका है, उसका विरोध तेज हो गया है। कचरे को जलाने के खिलाफ छात्रों, युवाओं, नेताओं और व्यापारियों ने गुरुवार को रैली निकाली थी। आज शुक्रवार को शहर बंद का आह्वान किया गया है। पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना भी दिया था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर में लोगों ने बस स्टैंड इलाके में जाम लगा दिया है। ट्रैफिक भी रुका हुआ है। बस स्टैंड पर चल रहे धरने में लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सावधानियां बढ़ा दी है। लोगों को यहां आने से पुलिसकर्मी रोक रहे हैं। फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया है। धरना स्थल की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने कहा कि हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि कचरे को जलाने की प्रोसेस साइंटिफिक तरीके से हो रही है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की और कचरा जलाने के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीथमपुर में कचरे का निस्तारण अदालत के निर्देशों के तहत सावधानी से किया जाएगा और राजनीति से परे रखा जाना चाहिए।