देशभर में आज विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ दशमी तिथि को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के सभी राजनेता, अभिनेता, कलाकारों ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों के लिए विजय की कामना की। पीएम ने लिखा- देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।
देशभर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का भी आयोजन किया गया। नागपुर में भी संघ के सदस्यों ने भी पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। विजयादशमी के अवसर पर उन्होंने शस्त्र पूजा की। शस्त्र पूजा के दौरान पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
#dussehra2024 #dussehraravandahan2024 #PMmodi