ऑस्कर- 2025 में बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ का चयन किया। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भेजी गई है। लापता लेडीज’ की पहली स्क्रीनिंग पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां इसे जबरदस्त तारीफें मिली थीं।
आमिर खान के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म लापता लेडीज नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। फिल्म की कहानी किरण राव ने लिखी है और निर्देशन भी उन्हीं का है। फिल्म में रवि किशन ने भी शानदार अभिनय किया है। किरण राव की इस फिल्म को मार्च 2024 में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इसे अच्छी ऑडियंस मिली।
उल्लेखनीय है कि लापता लेडीज आमिर के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। 2001 में रिलीज हुई ‘लगान’ आमिर के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म थी, जिसे भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था। इसके बाद उनके प्रोडक्शन में बनीं ‘तारे जमीं पर’ और ‘पीपली लाइव’ भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं। ‘लगान’ ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने में कामयाब हुई थी।
#laapataaladies #laapataaladiesoscar #laapataaladiesoscaraward