1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला यह कन्वेंशन सेंटर 2026 तक पूरा हो जाएगा
मुख्यमंत्री बोले- यह कन्वेंशन सेंटर भोपाल के लिए एक अनूठी सौगात साबित होगा
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भोपाल को 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभाकक्ष में नए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का भूमि-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी, जिसे अब कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तार और नए कन्वेंशन सेंटर से पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि यह सेंटर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बाद एक जरूरी कदम साबित हुआ। भोपाल में कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता महसूस की गई थी और कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई। यह नया प्रोजेक्ट केंद्रीय बजट का एक अहम हिस्सा है और जल्द ही इसके विकास का काम शुरू हो जाएगा। यह सेंटर उच्च स्तरीय बैठकों, व्यावसायिक आयोजनों और बड़े सम्मेलनों के लिए आदर्श साबित होगा। इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और यह भोपाल के लिए एक अनूठी सौगात साबित होगा। नया कन्वेंशन सेंटर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के साथ एक कॉरिडोर से जुड़ा होगा।
क्यों है यह नया कन्वेंशन सेंटर भोपाल के लिए एक बड़ी सौगात
- 3000 व्यक्तियों की क्षमता वाला कन्वेंशन, 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
- 300 व्यक्तियों के लिए एक हॉल, 200 व्यक्तियों के लिए मीटिंग हॉल
- 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल और लॉन, 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल
- 15 अतिथि कक्ष, जिनमें 5 सुइट्स और 40 बेड क्षमता वाले कमरे होंगे
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों के लिए एक बफर ओपन स्पेस, 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था