वैवाहिक सीजन के चलते सोने-चांदी के दाम में आई बढ़ोतरी, इंदौर में ये है आज का भाव

इंदौर में सोने का भाव : 22 कैरेट सोने का भाव- 74,700 (प्रति 10 ग्राम), 24 कैरेट सोने का भाव 78,440 (प्रति 10 ग्राम)

भारतीय सर्राफा बाजार में 17, जनवरी, 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोना अब 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में भी सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 74,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 78,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार, आज चांदी की कीमत में भी भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि जो चांदी भोपाल, इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में गुरुवार को 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वह आज 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिकेगी।

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं।

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *