राणा सांगा पर दिया गया बयान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर भारी पड़ गया है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के आगरा में रामजीलाल सुमन के आवास पर बवाल हंगामा मचा दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से भी तीखी बहस हो गई। लाठियां भांजी गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान पथराव हो गया। पथराव में इंस्पेक्टर के साथ कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
बता दें सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए। दरअसल, सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से आक्रोशित करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुधवार दोपहर उनके आवास के बाहर पहुंच गए। इस दौरान बाहर भारी फोर्स तैनात थी। जब भीड़ ने सांसद के आवास में घुसने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से बहस हो गई।
जानकारी के अनुसार, करणी सेना के कई सदस्य बुलडोजर से भी सांसद रामजीलाल के आवास पर पहुंचे थे। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवक पीछे के गेट से अंदर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां आदि तोड़ दीं। जिसपर पुलिस ने लाठी चटकाईं तो युवक पुलिस से ही भिड़ गए। बवाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।
हाल ही में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक “गद्दार” थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही बाबर को भारत लाए थे।