इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस समिट को सफल बनाने के लिए हर तरह की तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम इंदौर पहुंचेंगे, जहां वह इंदौर शहर और रीजन के उद्योगपतियों, निवेशकों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में चर्चा करेंगे और औपचारिक निमंत्रण भी देंगे।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में एआईएमपी, मालवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, पीथमपुर और आईटी कंपनियों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए लाई गई और अपडेट की गई पॉलिसियों पर भी चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री यादव शाम 6:30 बजे भोपाल से रवाना होंगे और 7:15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वह रात 9:30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।