माता रानी जागो, आपके दर्शन को विधायक पुत्र आए हैं…

सनातनी ‘विधायक के पुत्र’ ने ‘पुजारी के पुत्र’ को दिखाई दबंगई, आधी रात को काफिला लेकर पहुंचा माता की टेकरी

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- आशा है फर्जी सनातनी विधायक के आगे देवास कलेक्टर और एसपी घुटने नहीं टेकेंगे

एसपी बोले- पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। किसी भी नेता ने कार्रवाई रुकवाने के लिए फोन नहीं किया

आखिर क्यों जिम्मेदार लोग रुद्राक्ष शुक्ला का नाम लेने से बचते हुए दिखाई दे रहे?

देवास। देवास माताजी की टेकरी पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पर दादागिरी और मारपीट करने का आरोप लगा है। इंदौर विधायक का बेटा आधी रात को अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ देवास स्थित माता टेकरी पहुंच गया। यहां पुजारी के बेटे से जिद करने लगा कि मंदिर का पट खोला जाए। उसने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ दादागिरी और मारपीट की गई।

इस मामले में कलेक्टर ऋतुराज ने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है, व्यवस्थाएं और दुरुस्त करेंगे। वहीं, एसपी पुनीत गेहलोत ने कहा कि पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, और मामले में कार्रवाई की है। किसी भी नेता ने कार्रवाई रुकवाने के लिए फोन नहीं किया। पुजारी की शिकायत पर केस हुआ है।

जानकारी के अनुसार, देवास टेकरी पर माता मंदिर के पुजारी ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष और उसके साथियों ने पहले होमगार्ड से बदसलूकी की, फिर पुजारी पर गेट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी उपदेश नाथ ने इस घटना की शिकायत थाने में की। इस मामले में पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी को हिरासत में लिया है।

शनिवार को पुजारी परिवार ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज है। 10 से 12 वाहन वहां पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी संख्या में वाहन कैसे ऊपर पहुंच सके।

पूरे मामले में देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि विधायक जी अपने बच्चों पर भी ध्यान दें, इस तरह का कृत्य समाज में स्थान नहीं दिलाता है, साथ ही इस बात कि जांच की भी मांग की है कि आखिर किसके कहने पर मन्दिर के नीचे के गेट खोले गए और वाहनों को ऊपर जाने दिया गया।

कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कहा कि झांकीबाज रुद्राक्ष शुक्ला का वीडियो, जिसमें पुलिस की गाड़ी का गलत इस्तेमाल किया गया। यह रोज ही करते हैं और यदि यह गाड़ी पुलिस की नहीं है तो प्राइवेट गाड़ी प्रोटोकॉल की बनाई गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमिनल खान सूरी ने कहा कि आशा है फर्जी सनातनी विधायक के आगे देवास कलेक्टर और एसपी घुटने नहीं टेकेंगे और गरीब असहाय पुजारी को न्याय दिलाएंगे।

पुजारी संघ के अध्यक्ष अशोक नाथ का कहना है कि दोनों नवरात्रों को छोड़कर कभी भी चामुंडा माता मंदिर के पट शयन आरती के बाद रात में नहीं खुले हैं। यह मंदिर की परंपरा के खिलाफ है। मंदिर प्रबंधक हेमराज जोगचंद साफ बोल रहे हैं कि एसडीएम के रीडर सुरेश मुकाती के कहने पर रात में रपट मार्ग के गेट का ताला खुलवाया था। इंदौर विधायक के बेटे दर्शन के लिए गए थे।

इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि गोलू शुक्ला खुद को सनातनी विधायक मानते हैं और लगातार धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। पर क्या उनके बेटे के इस कृत्य ने सनातन का अपमान नहीं किया जो आधी रात को माता के मंदिर का पट खुलवाने पहुंच गए और पुजारी पुत्र के साथ दादागिरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *