उज्जैन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अब तक कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है
वाट्सएप चैट और UPI डेटा के जरिए हुए खुलासे, आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनसे अन्य जानकारी हासिल की जा रही
पुलिस द्वारा 19 कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही। आरोपियों ने एक गिरोह बना कर श्रद्धालुओं से की है ठगी
उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने का मामला चर्चा में बना हुआ है। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महाकाल मंदिर पहुंचकर जांच करते हुए गड़बड़ी का खुलासा किया था। महाकाल मंदिर समिति की ओर से थाना महाकाल पुलिस को प्रतिवेदन दिया गया था। प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ सोमवार को में केस दर्ज किया था। रिमांड के बाद अब इन कर्मचारियों ने अब कई नामों का खुलासा किया है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव को रिमांड पर लिया गया था। उनसे मिली जानकारी के आधार पर अभिषेक भार्गव, राजेंद्र सिसोदिया, राजकुमार सिंह और रितेश शर्मा नामक मंदिर के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों ओम प्रकाश माली, जितेंद्र परमार पर भी प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल डेटा, वाट्सएप चैट और UPI ट्रांजेक्शन के आधार पर इस ठगी के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ के दौरान और भी नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि हाल ही में कोर्ट पेशी के दौरान कर्मचारी ने मीडिया को यह भी बताया था कि हमने कुछ नहीं किया, हमारी कोई शिकायत नहीं, फिर हमें फंसा दिया। बड़ों के झगड़ों में हमें फंसाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा 19 कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनसे अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपियों ने एक गिरोह बना कर श्रद्धालुओं से ठगी की थी।
यह जानकारी भी मिली कि गुरुवार को पुरोहित अजय शर्मा और राजेश भट्ट ने जलाभिषेक के नाम पर प्रति व्यक्ति 1100 रुपये वसूलने की कोशिश की थी। इसके बाद विकास, संदीप, करण, और कन्हैया नामक सुरक्षाकर्मी भी इस ठगी में शामिल पाए गए। इन सभी को मंदिर अधिनियम की धारा 18 (2) के तहत निलंबित कर दिया गया है।
#mahakalujjain #ujjainmahakal