मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में की जाएगी 7929 शिक्षकों की भर्ती

आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक चलेगी

परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में 7929 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर की है। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग में 7082 और जनजातीय कार्य विभाग में 847 पद शामिल हैं। यह भर्ती मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत विभिन्न पदों के लिए होगी। परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी।

इस भर्ती में माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत-गायन/वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन/वादन, नृत्य) शामिल है। सबसे ज्यादा माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए भर्ती की जानी है। इस पद के लिए कुल 7929 भर्तियां की जानी है। बाकि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीख को सुबह 7 से 8 बजे के बीच और दोपहर की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को निर्देश पढ़ने के लिए परीक्षा से पहले 10 मिनट का समय दिया जाएगा। ये परीक्षा के भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी व उज्जैन में आयोजित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *