भिंड कलेक्टर पर रेत माफिया ने किया हमला, अवैध रेत ट्राली पकड़ी तो किया पथराव

भिंड। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में माफियाओं के तेवर इतने बढ़ गए हैं कि वे जिले के सबसे बड़े अधिकारी पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है। भिंड कलेक्टर पर गुरुवार देर रात रेत माफिया ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव उमरी इलाके में रेत का अवैध खनन रोकने गए थे। बदमाशों ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए पथराव कर दिया। हालांकि, कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने माफियाओं पर फायरिंग की और बदमाशों को खदेड़ दिया।

बता दें कि प्राइवेट वाहन होने के कारण कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ राजस्व अमला और स्थानीय थाने का स्टाफ मौजूद नहीं था। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने एक खाली ट्रॉली को खड़ा देखा। जब उन्होंने ड्राइवर से इस ट्रॉली के बारे में पूछताछ की, तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। इसी दौरान, पास में ही खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को रेत से भरी ट्रॉली को उमरी थाने ले जाने के लिए कहा गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी अपनी गाड़ी से उसके पीछे चल दिए।

इसी दौरान, दो वाहनों में कुछ लोग मौके पर पहुंचे और रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। तभी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी अपनी गाड़ी रोक ली। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने वाले कुछ लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा कर्मियों ने चार-पांच राउंड फायर किए, जिसके बाद रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकले।

कलेक्टर पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले जाया गया। पूरे मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *