बिहार में तेज बारिश और आंधी ने तहलका मचा दिया। पटना समेत पूरे बिहार में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से पिछले 48 घंटे में 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बच्चे, महिला और पुरुष शामिल हैं। सबसे अधिक मौत नालंदा में हुई हैं। गुरूवार को पेड़, दीवार और पुल गिरने से 21 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि एक की मौत ठनका गिरने से हुई है।
बारिश और तूफान ने भोजपुर जिले में चार लोगों की जान ले ली, जिसमे दो मासूम बच्चे है, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। इसी तरह केवल नालंदा जिले में जगह-जगह पेड़ से दबकर अन्य कई लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गेहूं के साथ आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जगह पेड़ गिर गए। तार टूटने और फाल्ट से घंटों बिजली गुल रही। बिहार में जन के साथ बी भारी धन की भी हानि हुई है। सैकड़ों लोगों ने अपनों को खो दिया है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मतृकों के परिजनों को तुरंत चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से यह अपील किया है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।