उज्जैन महाकाल मंदिर के नए प्रशासक आईएएस प्रथम कौशिक ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। यह नियुक्ति शासन द्वारा हाल ही में की गई थी, जिसमें पहले के मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन को हटाकर गुना जिला पंचायत के सीओ प्रथम कौशिक को एडीएम एवं मंदिर प्रशासक का पद सौंपा गया।
प्रथम कौशिक ने गुरुवार को तड़के भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। आरती संपन्न होने के बाद, उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल और सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार ने उनका स्वागत और सम्मान किया।