पीथमपुर/इंदौर। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा आज से पीथमपुर में जलाया जा रहा है। पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरे को जलाने में तीन दिन लगेंगे।
रामकी एनवायरो फैक्ट्री के इंसीनरेटर में यह कचरा जलाया जा रहा है। 10 टन कचरा जलने में लगभग 72 घंटे का समय लगेगा। कचरा जलाने का पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा।
सुरक्षा की दृष्टि से पीथमपुर में इंदौर और धार जिले के 24 थानों के 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। रामकी एनवायरो फैक्ट्री के बाहर भी पुलिस बल तैनात है। हालांकि पूरे क्षेत्र में लोग प्रतिदिन की तरह आना जाना कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, फर्स्ट ट्रायल में तीन दिन कचरा जलाया जाएगा। इस दौरान उसमें मिट्टी निकलेगी। इसके बाद गैस आगे क्लीनिंग सेक्शन में जाएगी जो सेकेंडरी सेक्शन है। वहां टेंपरेचर 1100 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। वहां भी डीजल डालते हैं। वहां जलने के बाद आगे ब्लू गैस है, वह आगे बढ़ेगी जिसकी क्लीनिंग की प्रक्रिया है, जिसके तहत मल्टी साइक्लोन में जाएगी जहां बड़े पार्टिकल जो हैं वह नीचे चले जाएंगे। गैस आगे बढ़ेगी मल्टी साइक्लोन के पहले स्प्रे ड्रायर है, इससे गैस क्लीनिंग होगी। ड्राई स्क्रबर में वेट फिल्टर फिर वेट स्क्रबर इसके बाद चिमनी में जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया करनी होगी।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार संबंधित एजेंसी प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए इलाके में व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।