उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले स्थित खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक पिता और भाई ने अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह को लेकर गंभीर कदम उठाया है। इस मामले में पिता वरदीराम गरगामा ने अपनी बेटी मेघा को मृत मानते हुए शोक पत्रिका जारी की है।
वरदीराम ने शनिवार को जारी की शोक पत्रिका में बताया कि उनकी पुत्री मेघा का स्वर्गवास 15 मार्च 2025 को हो चुका है। उनकी गोरनी का कार्यक्रम 16 मार्च को सुबह 10 बजे धाकड़ समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। गोरनी के बाद शांति भोज का आयोजन भी किया गया है, जिसमें ग्रामवासियों और समाजजनों को आमंत्रित किया गया है।
वरदीराम ने पत्रिका में यह भी लिखा है कि आधुनिकता के प्रभाव में युवा माता-पिता की विनम्रता का फायदा उठाकर अंतर्जातीय विवाह कर रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। मेघा ने घर से भागकर बैरागी समाज के दीपक से विवाह किया, जिसे लेकर परिवार ने यह निर्णय समाज के हित में लिया है।
इस घटना ने समाज में एक बार फिर अंतरजातीय विवाह के मुद्दे पर चर्चा को जन्म दिया है।