वित्तमंत्री बोले- पिछले बजट में ज्ञान पर हमारा फोकस था, अब गति पर हमारा फोकस है
वित्तमंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा- पीएम आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ का प्रावधान है
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के इस बजट को छत्तीसगढ़ की दुर्गति का बजट बताया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपने हाथों से लिखा बजट भाषण विधानसभा में प्रस्तुत कर रहे हैं। यह अपने आप मे एक इतिहास है कि पहली बार हाथों से लिखा बजट छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया है। इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले बजट में ज्ञान पर हमारा फोकस था, अब गति पर हमारा फोकस है।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वे कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ का प्रावधान है।
उन्होंने आगे कहा कि रायपुर में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, आज रायपुर में IIM भी है, एम्स भी है, एनआईटी भी है। ट्रिपल आईटी भी है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट भी है और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है। प्रदेश में अब 14 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। बस्तर और सरगुजा के लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। रायपुर से 76 फलाइट चल रही हैं। सरकार ने 1 करोड 50 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद की है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से 1.5 लाख पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ये था क्या ? ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा। न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा। बेहद निराशाजनक और ‘सिंगल माइक पॉडकास्ट’ समाप्त हुआ। भूपेश बघेल इसे छत्तीसगढ़ की दुर्गति का बजट कहा।