ईडी ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर यह छापा मारा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल पर लगा था बड़ा शराब घोटाला होने का आरोप
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज यानी 10 मार्च की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा है। उनके भिलाई स्थित आवास पर यह रेड मारी गई है। इसके समेत छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में यह छापा मारा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनके निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी की है।
बता दें कि भूपेश बघेल 2018 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनपर बड़ा शराब घोटाला होने का आरोप लगा था। यह घोटाला करीब 2161 करोड़ का बताया जाता है। इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। ईडी छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है। भूपेश बघेल पर अपने कार्यकाल के दौरान दो और भी बड़े आरोप लगे हैं। महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में भी उन पर धांधली के आरोप लग चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व CM के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।