अब आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी
नया आधार ऐप यूपीआई की तरह बेहद सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डिजिटल सुविधा और सुरक्षा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा। नया आधार ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में है और इसका मकसद है आपकी डेटा प्राइवेसी को बनाए रखना और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाना। यानी अब नागरिकों को एयरपोर्ट, होटल या किसी सरकारी दफ्तर में आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस नए ऐप की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक डेमो वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि यह ऐप कैसे काम करेगा। यह ऐप यूपीआई की तरह बेहद सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा। इसमें यूजर को बस एक QR कोड स्कैन करना होगा और फिर ऐप सेल्फी कैमरे से उनका चेहरा स्कैन करके पहचान की पुष्टि करेगा। न कोई कार्ड दिखाना, न कोई फोटोकॉपी देना-बस स्कैन करो और काम हो गया।
कैसे करेगा काम यह नया आधार ऐप
- QR कोड स्कैन करें: सबसे पहले जिस जगह आपकी पहचान चाहिए वहां एक QR कोड होगा।
- फेस स्कैन करें: ऐप कैमरा खोलकर आपकी सेल्फी लेगा और UIDAI के डेटा से मिलान करेगा।
- जरूरी जानकारी शेयर होगी: सिर्फ वही डिटेल्स शेयर होंगी जो उस खास वेरिफिकेशन के लिए जरूरी हैं।
- साइबर फ्रॉड से सुरक्षाः आपकी जानकारी किसी के हाथ न लगे, इसका पूरा ध्यान।
- फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म: कार्ड या फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी।