अब आसमान से भी होंगे महाकुम्भ के दर्शन
महाकुम्भ में भी राममंदिर की प्रतिकृति तैयार की गई
प्रयागराज। महाकुम्भ के ग्यारहवें दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे हैं। आज भी लाखों लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान का पुण्य कमाया है। कई फ़िल्मी सितारे और विदेशी श्रद्धालु भी कुम्भ में शामिल हुए हैं।
10 हज़ार विदेशियों ने किया कुम्भ में स्नान
अभी तक 20 देशों के 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु स्नान का लाभ लें चुके हैं। यह आयोजन भारत के साथ ही अन्य देशों के लोगों के लिए भी भक्ति और आस्था का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा साधु-संतों के शिविरों में भी लगातार पूजन और ध्यान किया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर में बैठकर कुम्भ का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
महाकुम्भ में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें इसलिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने नया शेड्यूल जारी किया है। मुंबई और दिल्ली के साथ ही अब हैदराबाद और चेन्नई से भी प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट चलाई जाएगी। कुंभ पहुंच चुके श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तरप्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट की ओर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसका ट्रायल भी हो चुका है। इसके माध्यम से श्रद्धालु आसमान से महाकुम्भ और प्रयागराज की समृद्ध विरासत का दर्शन कर सकेंगे।
कुम्भ में हुई राममंदिर की स्थापना
महाकुम्भ की शोभा बढ़ाने के लिए अयोध्या के राममंदिर की तर्ज पर कुम्भ में भी राममंदिर की प्रतिकृति तैयार की गई है। बुधवार को मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर इसमें रामलला की मूर्ति भी स्थापित की गई है। मंदिर में विराजित रामजी की मूर्ति बिल्कुल अयोध्या की मूर्ति जैसी ही है।