मध्यप्रदेश में मार्च के आख़री हफ्ते में ही पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया है। पिछले दो दिनों से गर्मी अपने चरम पर है। रतलाम में सोमवार को 39 डिग्री और इससे अधिक तापमान रहा। नर्मदापुरम में भी गर्मी के तेवर बहुत बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च तक लू चलने की भी संभावना जताई है।
इन जिलों में चल सकती है लू
मालवा निमाड़ क्षेत्र यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। इसके अलावा रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार में भी लू चल सकती है। इन शहरों में तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है। मौसम विभाग के अनुसार यदि दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक हो तो हीट वेव मतलब लू की स्थिति मानी जाती है।
सबसे गर्म इंदौर, ग्वालियर
मौसम विभाग ने दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभवना जताई है। ऐसे में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। सोमवार को रतलाम में सबसे ज्यादा 39.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री था। वहीं गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 36 डिग्री और इससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर सबसे गर्म रहें।
अप्रैल मई में सबसे गर्म दिन
गौरतलब है कि मार्च से गर्मियों का मौसम शुरू हो जाता है। इसके बाद अगले चार महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने की आशंका जताई है। इसका सबसे ज्यादा असर अप्रैल और मई में होगा। इस कारण 30-35 दिन गर्म हवा चल सकती है।