फाइनल रिजल्ट में टॉप टेन में 6 लड़कियों ने बनाई जगह
टॉपर दीपिका पाटीदार ने 902.75 अंक प्राप्त किए
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा- 2022 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। देवास की दीपिका 902.75 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहीं। दूसरा स्थान 897.50 अंक लाकर आदित्य नारायण तिवारी ने और तीसरा स्थान 893 अंक लाकर सुरभि जैन ने हासिल किया है।
आयोग के मुताबिक, इन अभ्यर्थियों का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है, जिनमें 24 पदों में से 11 पर महिलाएं चयनित हुई हैं। इंटरव्यू 11 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किए गए थे। आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया है। https://mppsc .mp.gov.in/Results पर रिजल्ट देख सकते है।
राज्य सेवा परीक्षा- 2022 के फाइनल रिजल्ट में टॉप टेन में 6 लड़कियों ने जगह बनाई है। रैंकिंग में दीपिका के बाद आदित्य नारायण तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव और प्रत्यूष श्रीवास्तव का स्थान है।
बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने फरवरी 2022 में परीक्षा को लेकर अधिसूचना निकाली थी। सात जून 2024 को मुख्य परीक्षा का परिणाम आया था। 457 पदों के लिए 1599 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें 1286 मुख्य भाग और 313 प्रावधिक भाग में शामिल थे।