प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से करोड़ों सम्पत्ति कार्ड का हुआ वितरण
उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद, प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से देशभर में करोड़ों सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया गया। इससे सम्पत्ति कार्ड से हितग्राहियों को लोन मिल सकेगा। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद, प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद योजना का लाभ लाभार्थियों को दिए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी कार्डधारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में प्रदेश के सीहोर जिले की ग्राम पंचायत पीपलिया मीरा के हितग्राही मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री ने मनोहर से स्वामित्व योजना में मिले सम्पत्ति कार्ड से उनके जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली। उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर पालिका सभापति कलावती यादव, संभागायुक्त संजय गुप्ता अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही मौजूद थे।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले के कुल 1090 ग्रामों की आबादी में ड्रोन सर्वेक्षण कर उज्जैन जिले की 11 तहसीलों के कुल 2 लाख 62 हजार 713 सम्पत्तिधारकों को सम्पत्ति का स्वामित्व अधिकार दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आबादी क्षेत्र के लोगों को उनकी सम्पत्तियों के अधिकारों का रिकॉर्ड देना है जिससे लोग अपनी सम्पत्ति को वित्तीय परिसम्पत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे उन्हें बैंकों से लोन और अन्य वित्तीय लाभ मिल सकेंगे। उज्जैन जिले के 1090 ग्रामों में प्लॉट का क्षेत्रफल लगभग 2, 89, 23, 309 स्क्वेयर मीटर है जिसका बाजार मूल्य लगभग 2257 करोड़ रूपये हैं। गांव की सरपंच सावित्री नरेंद्र पोरवाल ने बताया कि हितग्राही को मिले संपत्ति कार्ड से उनका भविष्य सुधरेगा वे लोन ले सकेगी और अन्य सुविधाएं भी उनको मिलेगी।
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढाँचे को मजदूती मिली है। स्वामित्व योजना सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने वाली योजना है। इस योजना से ग्राम की आबादी भूमि में ग्रामीणों को अपना मकान बनाकर अपने घर का मालिकाना हक मिला है। सम्पत्ति का रिकॉर्ड हो जाने से ग्रामवासी अपनी सम्पत्ति का वित्तीय उपयोग हेतु बैंक से लोन ले सकेंगे। जमीन, मकान के नामांतरण और बटवारे आसानी से हो सकेंगे। सरकारी भवन भी योजनाबद्ध तरीके से निर्मित किए जा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्णिम भारत निर्माण की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।