इंदौर में सोलहवें वित्त आयोग की टीम ने किया दौरा, सदस्य बोले- हमने सोचा नहीं था कि कचरा भी सुंदर हो सकता है

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को सोलहवें वित्त आयोग की टीम ने दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने इंदौर की सफाई व्यवस्था और ट्रेंचिंग ग्राउंड का दौरा भी किया। सदस्यों को इंदौर का स्वच्छता मॉडल बहुत पसंद आया। सदस्य बोले कि हमने नहीं सोचा था कि कचरा भी सुंदर हो सकता है। स्वच्छता को लेकर इंदौर में वाकई अच्छा काम हुआ है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस शहर को संवारने में इंदौर की जनता और बुद्धिजीवियों का बहुत बड़ा योगदान है। हमारी ब्यूरोक्रेसी में कोई ईगोइस्ट नहीं है, और हमें प्रशासनिक टीम का बहुत अच्छा सहयोग मिला है।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बना है, और इसे बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती है। इंदौर टेक ऑफ के मोड़ पर है। बैंगलोर, हैदराबाद जैसे शहरों में ग्रीन मोबिलिटी, एआई और डिजिटलीकरण में तेजी से प्रगति हो रही है, और इन क्षेत्रों में अब भविष्य का शहर इंदौर है।

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता जताई और आयोग के सदस्यों से इंदौर के लिए नई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विशेष सब्सिडी देने का भी आग्रह किया।

इंदौर शहर में किए गए विकास कार्यों और ग्रांट्स के उपयोग को लेकर सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, डॉ सौम्य कांति घोष और ऋत्विक पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त की। एनी जॉर्ज मैथ्यू ने कहा कि इंदौर को ग्रांट्स मिली और उनका उपयोग जिस तरीके से हुआ, यह देखकर अच्छा लगा। यह तरीका अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *