111 वर्ष पुरानी संस्था में दूसरी बार चुनाव हुए, 3940 सदस्यों में से 1494 मत समाजजनों द्वारा डाले गए
दोनों पैनल के 42 सदस्य आमने-सामने चुनाव में खड़े हुए थे
माननीय न्यायालय द्वारा मनोनीत 306 सदस्यों में से 182 सदस्यों ने वोट डाले
इंदौर। इंदौर में श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव छोटी-मोटी झड़प के बीच सौहार्द रूप से संपन्न हुए, जिसमें एक बार फिर से भाजपा के नेता और पूर्व विधायक संजय शुक्ला अध्यक्ष पद पर आसीन हुए। बता दें कि 111 वर्ष पुरानी संस्था में दूसरी बार चुनाव हुए हैं 36 सालों तक ब्रह्मलीन विष्णु प्रसाद शुक्ला ने निर्विरोध रूप से समाज को संचालित किया है।
दरअसल इंदौर में स्थित श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव विजयनगर स्थित कॉलेज में संपन्न किए गए। चुनाव प्रभारी अनूप शुक्ला द्वारा बताया गया कि बाबूजी पैनल की ओर से संजय शुक्ला अध्यक्ष और अनूप बाजपेई प्रधानमंत्री सहित प्रदर्शित पैनल की ओर से अरविंद भगवती मिश्रा सहित प्रधानमंत्री पद के लिए विकास अवस्थी सहित एक पैनल से 21 उम्मीदवार आमने-सामने थे। जिसमें से कुल 3940 सदस्यों में से 1494 मत समाजजनों द्वारा डाले गए और इस आधार पर अभी के परिणाम में बाबूजी पैनल की पूरी टीम विजय घोषित हुई है। लेकिन न्यायालय के आदेश अनुसार 306 सदस्यों को जो सदस्य बनाया गया था, उनके द्वारा भी 182 वोट डाले गए हैं जो कि अभी पेटी में कैद है और आदेश अनुसार ही उनकी भी गिनती होगी और उसी के बाद पूर्ण रूप से मतों की गणना हो पाएगी।