इंदौर के मनीष चौबे बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक

मनीष चौबे अपने अखबार एवं न्यूज पोर्टल के माध्यम से तमाम जरूरी मुद्दे उठाते हैं।

इंदौर। जनप्रकाशन मीडिया के समूह संपादक और युवा पत्रकार मनीष चौबे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मध्य प्रदेश संयोजक बनाए गए हैं। उन्होंने लगातार अपने अख़बार और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से जन की खबरें प्रकाशित की है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरों के तमाम जरूरी मुद्दे उनके अख़बार के माध्यम से उठाए जाते रहे हैं। साथ ही जागरूकता के लिए उन्होंने हमेशा सकारात्मक कदम आगे बढ़ाए हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने मनीष चौबे को प्रदेश संयोजक का पद सौपते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने बताया कि

मनीष चौबे ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा से ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों के बीच समन्वय को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व कौशल मध्य प्रदेश में हमारी संस्था की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम आशा करते हैं कि मनीष चौबे का नेतृत्व हमें अपने उद्देश्यों की पूर्ति और पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को बनाए रखने में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

मनीष चौबे समय-समय पर दी ग्राम टुडे के प्रधान संपादक डॉ राकेश पांडे से पत्रकारिता पर मार्गदर्शन लेते रहते हैं। युवा मनीष चौबे ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो मुझपर भरोसा जताया है मैं उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *