सीएम अब्दुल्ला बोले- यह आर्थिक विकास के लिए एक रोडमैप है और जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब है
सीएम ने जम्मू-कश्मीर के बजट में किसानों और युवाओं के लिए की है बड़ी घोषणाएं
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद विधानसभा में पहली बार बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर का छह साल बाद पहला बजट प्रस्तुत किया और इसे आर्थिक विकास के लिए एक रोडमैप और जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया। सीएम अब्दुल्ला ने कहा मुझे जम्मू और कश्मीर का वित्त मंत्री होते हुए पहला बजट प्रस्तुत करने में खुशी हो रही है। यह आर्थिक विकास के लिए एक रोडमैप है और जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब है। जिन्होंने अपना बजट भाषण एक फारसी कविता से शुरू किया।
विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बता दें कि यह बजट पिछले साल अक्तूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के सत्ता में आने के बाद पहला है, जब छह साल के बाद केंद्रीय शासन का समापन हुआ। जम्मू और कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया था, और 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार के तहत आखिरी बजट सत्र हुआ था।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी चुनौतियां विशाल हैं और हमारी सीमाएं कई हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर इन चुनौतियों का डटकर सामना करने का संकल्प लेना चाहिए। इस पहले बजट को हमारी जनता के सपनों, हमारे भविष्य पीढ़ियों की जरूरतों और जम्मू और कश्मीर के हर नागरिक की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बनाने की कोशिश की है। जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना लोगों की गहरी आकांक्षा है और हमारी सरकार इसके समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित है। बजट प्रस्तुत करने से पहले अब्दुल्ला ने एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन बजट प्रस्तुत करेंगे।
बजट की कुछ बड़ी घोषणाएं
- बजट में कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है।
- बजट में युवाओं के लिए 2.88 लाख नौकरियां देना प्रस्तावित है।
- बजट में पर्यटन विकास के लिए 390.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- जम्मू में सिधरा में एक नया वाटर पार्क होगा और बशोली को एक साहसिक गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा।
- राज्य में दो-फसल पैटर्न को बढ़ावा देगा और बागवानी के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा।