मेंस और विमंस दोनों वर्गों में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे
आईसीसी की रैंकिंग के आधार पर टीमों का हो सकता है चयन, यूएसए को मेजबान होने के नाते मिल सकती है सीधी एंट्री
नई दिल्ली। क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में वापसी करने जा रहा है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने आज इस बात पर मुहर लगा दी है। इसमें मेंस और विमंस दोनों वर्गों में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक से होगी। क्रिकेट 1900 में पेरिस में ओलंपिक का हिस्सा था। तब से इसे शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट के लिए टीमें कैसे क्वालिफाई कर सकती हैं यह अभी तय नहीं हुआ है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के विपरीत, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है। ऐसे में इसकी क्वालिफिकेशन प्रॉसिस एक चुनौती होगी।
ओलंपिक के लिए सिर्फ 6 टीमें ही क्वालिफाई कर पाएंगी, लेकिन इसके लिए अभी क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजबान होने की वजह से अमेरिका की टीम को सीधी एंट्री मिल सकती है। इसके बाद, बची हुई 5 जगहों के लिए आईसीसी की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन हो सकता है। यानी आईसीसी की टॉप-5 टीमें ओलंपिक में शामिल हो सकती हैं। इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 खेलों के लिए क्रिकेट के लिए नियम बना दिए हैं। टूर्नामेंट के लिए 90 खिलाड़ियों को क्वोटा तैयार किया गया है। ऐसे में ओलंपिक खेलों में सिर्फ 6 क्रिकेट टीमें भाग ले पाएंगी। प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैं कि यूएसए क्रिकेट टीम को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिल सकती है।