किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार, अनशन रहेगा जारी
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और दो प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच शनिवार को बैठक हुई। इस मीटिंग में किसानों ने 14 फरवरी को केंद्र के प्रतिनिधियों से बात करने के लिए सहमति जताई है। यह मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में होगी। साथ ही किसान नेताओं ने बताया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन वह अनशन जारी रखेंगे।
बता दें कि इससे पहले, संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। बैठक की घोषणा के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने की अपील की थी ताकि वह प्रस्तावित विचार-विमर्श में भाग ले सकें।
प्रिय रंजन ने कहा कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्र की ओर से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और (प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के) प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हम डल्लेवाल से आग्रह करते हैं कि वे अपना अनशन तोड़ दें, चिकित्सा सहायता लें ताकि वे बैठक में भाग ले सकें।